Search

Adityapur : विवेकानंद फाउंडेशन ने फूंका आतंकवाद का पुतला

  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामी कट्टरपंथियों के अत्याचार का विरोध
Adityapur (Sanjeev Mehta) : बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा देश में तख्ता पलट के साथ ही हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचार के विरुद्ध विवेकानंद फाउंडेशन सरायकेला-खरसावां ने रविवार की सुबह आकाशवाणी चौक पर कट्टरपंथियों का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया और हिंदुओं की रक्षा के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की. इस मौके पर संगठन के संस्थापक भाजपा नेता ललन शुक्ला ने कहा कि बांग्लादेश में खास तौर पर हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके घरबार और दुकानों को जलाया जा रहा है, उनकी बहू बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है. इसे भी पढ़ें :  Jadugoda">https://lagatar.in/jadugoda-paradigm-honor-to-30-topper-tribal-children-of-kv/">Jadugoda

: केवि के 30 टॉपर आदिवासी बच्चों को प्रतिमान सम्मान
उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा है. वहां 25 फीसदी आबादी से घटकर हिंदू अब महज आठ फीसदी बचे हैं, जिनका भी अस्तित्व खतरे में है. मौजूद लोगों ने इस्लामिक कट्टरपंथियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया. इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्य सह पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मंडल, नमो फैंस क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा, शैलेश शर्मा, अमरनाथ ठाकुर, सुरेंद्र कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें :  Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-the-drain-built-in-churgi-village-of-gangada-panchayat-caved-in/">Kiriburu

: गंगदा पंचायत के चुर्गी गांव में बनी नाली धंस गई
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp